Tuesday, 4 March 2014

*सूर्य ऊर्जा का दोहन


विज्ञान प्रदर्शनी कोरबा में कलगामार पूर्व माध्यमिक शाला करतला जिला कोरबा द्वारा सम्मिलित मॉडल अपने अधोलिखित उद्देश्यों सहित  


पूर्व माध्यमिक शाला कलगामार विकास खण्ड करतला जिला कोरबा कार्यरत शिक्षिका रूबी शाह { शिक्षक पंचायत } 
 *सूर्य ऊर्जा का दोहन
**जल संरक्षण और जल संवर्धन
*** वन्य जीव संरक्षण
**** पर्यावरण संरक्षण
****** वन्य जीव और मानव की  अन्योन्याश्रितता का अन्तर्सम्बन्ध
******* सूर्य और ओजोन पर्त का ज्ञान का विस्तार
******** वन संरक्षण और वन्य जीव से स्वाभाविक सुरक्षा
********* भूमिगत जल का दोहन
********** ग्राम्य जीवन को खुशहाल बनाना
********** ग्रामीण विद्यालय को विद्युत पूर्ति कर तकनीक संपन्न बनाना
*********** ग्राम को देश की मुख्य धारा से जोड़ना
************ कार्बन साइकल को नियंत्रित करना
************* वनस्पति का जीवन में महत्व बतलाना

@ वन्य जीवों संग लगभग २५ हाथियों का दल प्रति वर्ष समीपस्थ गांवों 
तराईमार, धोबनीमार, पसरखेत, कुदमुरा, कलगामार आदि करतला 
विकास खण्ड के जन जीवन को अस्त व्यस्त करा देता है 
@ सरकार प्रति वर्ष लाखों रुपये इनके संरक्षण में खर्च दिखलाती है 
@ कलगामार और कुदमुरा में सौर ऊर्जा दोहन हेतु छत्तीसगढ़ के मॉरिसस 
के बसाहट गांव जैसा सोलर संयंत्र लागकर ५ हार्स पावर का पम्प संचालित करें 
ताकि पानी की आपूर्ति कि जा सके 

सौजन्य से रूबी साह शिक्षक पंचायत 
पू. मा. शा. कलगामार, करतला, कोरबा छ. ग.   

   

2 comments:

  1. आज कल सोलर ऊर्जा का उपयोग बहुत से कामों में किया जाता है ....

    ReplyDelete
  2. बहुत सार्थक प्रस्तुति...

    ReplyDelete