Tuesday, 7 February 2012

रिश्‍ते ही रिसते

मैं रिश्‍तों को जीता हूं
मैं रिश्‍तों में जीता हूं
मैं रिसतों को जीता हूं
मैं रिसतों में जीता हूं

मैं रिश्तों को जीती हूँ
मैं रिश्तों में जीती हूँ
मैं रिसतों को जीती हूँ
मैं रिसतों में जीती हूँ


चित्र गूगल से साभार

3 comments:

  1. रिश्‍तों की भूलभुलैया में रिसते पहेलीनुमा एहसास.

    ReplyDelete
  2. सच कहा ..खोखले और कमज़ोर रिश्ते रिसते हैं...
    बढ़िया...

    ReplyDelete