Sunday, 26 February 2012

जिंदगी


मैं तुम्हारी परछाई हूं
अंधेरे में भी तेरे साथ हूं,
तू जुदा मुझसे कहा?
मैं जुदा तुमसे कहां?

रमाकांत सिंह 27/02/2012
चित्र गूगल से साभार

Tuesday, 7 February 2012

रिश्‍ते ही रिसते

मैं रिश्‍तों को जीता हूं
मैं रिश्‍तों में जीता हूं
मैं रिसतों को जीता हूं
मैं रिसतों में जीता हूं

मैं रिश्तों को जीती हूँ
मैं रिश्तों में जीती हूँ
मैं रिसतों को जीती हूँ
मैं रिसतों में जीती हूँ


चित्र गूगल से साभार